आवश्यक सूचना !
01 जनवरी 2025 से जिस भी प्लॉट की बुकिंग 11000/- या उससे ऊपर की धनराशि से होती है और किन्हीं कारणवश प्लॉट की क्लोजिंग नहीं हो पाती है तो दिए गये प्लॉट बुकिंग धनराशि से प्रोसेसिंग फीस 2000/- काट कर बाकी बची धनराशि , बुकिंग रिफंड एप्लिकेशन देने के तीन माह बाद उसी अकाउंट में वापस किया जायेगा जिस भी अकाउंट से पैसा आया था I
बुकिंग वापसी के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र पर संबंधित टीम के वारियर के हस्ताक्षर अनिवार्य है I
धन्यवाद् , ग्रेट सेमडे